Pipe Fitter Tools Name | पाइप फिटर फार्मूला इन हिंदी

Pipe Fitter Tools Name In Hindi

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है Pipe Fitter Guide Blog पर आज का यह लेख उन सभी लोगो के लिए लिए है , जो पाइपिंग जॉब के अपना कैरियर बनाना चाहते हैं

पाइपिंग के काम में कैरियर बनाने के लिए सबसे पहला स्टेप है पाइप फीटर का क्या काम है , पाइप फिटर का काम कैसे किया जाता है इसकी जानकारी हाशिल करना .

दोस्तों , इस ब्लॉग पर मैं पाइप फिटर , पाइप फब्रिकाटर के बारे में सभी चीजे बताने वाला हूँ स्टेप by स्टेप ताकि आप आसानी से पाइप फिटर का काम सीख सकें .

पाइप फिटर के काम के बारे में जानने के लिए सबसे पहला स्टेप औजार ( tools ) के बारे में जानना होता क्यूंकि जब तक आपको यह पता नहीं होगा की पाइप फिटर का काम करने के लिए किन किन औजार ( tools ) का इस्तेमाल किया जाता है , तब तक आप पाइप फिटर का काम नहीं सीख पाएंगे

इसलिए आज मैं आपको पाइप फिटर के औजार ( tools ) के बारे में बताऊंगा और यह पाइप फिटर गाइड का पहला अध्याय ( lesson ) है .

Pipe Fitters Tools Name In Hindi 


पाइप फिटर के कम में इस्तेमाल होने वाले औजार ( tools ) कुछ इस प्रकार हैं -

#1. Hammer - ( हथौरा )

Hammer  Pipe Fitter Tools

Hammer को इंडिया मे हथौड़ा भी कहा जाता है इसका ईस्तेमाल कहा होता है यह आप भलीभाँति जानते होंगे. 

#2. Chisel - ( छैनी )

Pipe Fitter Tools Name With Picture | Chisel Pipe Tools

Cheasel इसे आसान भाषा मे छीनी कहा जाता है इसका ईस्तेमाल welding slag वगैरह साफ करने के लिए किया जाता है. 

#3. Measuring Tape - ( मेजरिंग टेप )

Pipe Fitter Guide , Pipe Fitter Tools Name

Mesrsing Tape को मीटर टेप या फ़िता भी कहा जाता है इसका उपयोग किसी भी चीज़ जैसे पाइप इत्यादि को मापने के लिए किया जाता है. 

Mesrsing Tape की सहायता से इंच, सेंटीमीटर और मिली मीटर मे माप लिया जाँ सकता है. 

#4. Level-

Level कई प्रकार के होते हैं जैसे स्पिरिट लेवल, वाटर level और master level. 

#4.1 Spirit level - ( स्पिरिट लेवल )

Spirit level  Pipe Fitter Tools | Pipe Fitter Beginners Guide

Spirit level से pipe level me है या नहीं यह ज्ञात किया जाता है, इससे 90 डिग्री और 45 डिग्री मे पाइप को level किया जा सकता है.

#4.2 Water level - ( पाइप लेवल )

Water level , Water Hose Pipe ,

Water लेवल plastic का एक pardarsi pipe होता है और इसका ईस्तेमाल खाश तौर पर दो अलग अलग uchai को एक लेवल मे किया जाता है.

#4.3 Master level -

Master level का ईस्तेमाल moter alayment level करने के लिए किया जाता है.


#5. Adjustable - ( सलाई रिंच )


Adjustable के बारे में तो आपको पता ही होगा इसे आम भाषा में सलाई रिंच भी कहा जाता है , इसका इस्तेमाल Nuts Bolts को खोलने के लिए किया जाता है .

#6. Right Angle - ( राईट एंगल )




Post a Comment

0 Comments