Measuring Formula For Pipefitter | Free Pipe Fitter Guide

नमस्कार दोस्तों आज का यह लेख पाइप फिटर गाइड का दूसरा पाठ है इससे पहले वाले लेख में हमने पाइप फिटर के काम में इस्तेमाल होने वाले टूल्स के बारे में बताया था, उम्मीद करता हूँ आपने उस लेख को पढ़ा होगा यदि नहीं पढ़ा है तो इस लिंक पर क्लिक करके आप पाइप फिटर किस किस औजार का इस्तेमाल करते हैं इसकी जानकारी ले सकते हैं .
आप लोगो को मैं एक बार और बता दूँ की यदि आप पाइप फिटर का काम पूरी तरह से सीखना चाहते हैं तो आप इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी पाठ्यकर्म को एक एक करके पूरा पढ़े ताकि आपको सभी चीजे अच्छे से समझ में आ सके .

दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको नाप जोख ( Measuring ) करने का पैमाना और तरीका प्रश्नोतरी के हिसाब से ( Question , Answer Type ) में बताने जा रहा हूँ 

#1. एक मीटर में कितने मिलीमीटर होते हैं ?
एक मीटर में 1000 मिलीमीटर होते हैं .

#2. एक इंच में कितने मिलीमीटर होते हैं ?
एक इंच में 25.4 मिलीमीटर होते हैं .

#3. एक सेंटीमीटर में कितने मिलीमीटर होते हैं ?
एक सेंटीमीटर में 10 मिलीमीटर होते हैं .

#4. एक मीटर में कितने फूट होते हैं ?
एक मीटर में 3.28084 फूट होते हैं .

#5. एक फूट में कितने इंच होते हैं 
एक फूट में 12 इंच होते हैं .

#6. एक मीटर में कितने इंच होते हैं ?
एक मीटर में 39.3701 इंच होते हैं .

#7. एक मीटर में कितने सेंटीमीटर होते हैं ?
एक मीटर में 60 सेंटीमीटर होते हैं .

#8. एक फूट में कितने कितने सेंटीमीटर होते हैं ?
एक फूट में 30.48 सेंटीमीटर होते हैं .

#9. 

Post a Comment

0 Comments